वृक्ष ही जीवन है, वृक्ष है तो कल है - शर्मा - Shivpuri



"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत ब्राह्मण महासभा सनातन ने किया वृक्षारोपण

शिवपुरी - प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण प्रतिवर्ष करना चाहिए।  वृक्षारोपण के साथ लगाए गए पौधों का संरक्षण भी इस प्रकार करना चाहिए जिस प्रकार हम अपने बालक का संरक्षण करते हैं। वृक्ष जीवन है, वृक्ष है तो कल है उक्त वक्तव्य अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कही। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम जी एवं मां भारती की पूजा व अर्चना कर किया गया। 

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के संभागीय सचिव महावीर मुदगल ने कहा कि यदि हम स्वच्छ वायु ऑक्सीजन व स्वच्छ वातावरण चाहते हैं तो उसमें वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हमारा वातावरण स्वच्छ रहे इसके लिए हमारा परिवेश वृक्षों से आच्छादित होना आवश्यक है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने कहा कि वृक्षों के बिना भविष्य के जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक संख्या मैं वृक्षारोपण करना चाहिए। समिति के  सदस्यों के द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के सामने पोहरी रोड एवं हाथी खाना में पीपल, बरगद, अशोक, मीठा नीम, जामुन, आम, शीशम, अमरुद सहित अन्य पौधों को रोपित किया गया।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल, ब्राह्मण समाज के संभागीय सचिव महावीर मुदगल, कैलाश नारायण भार्गव, ओमप्रकाश समाधिया, देवेंद्र शर्मा मड़वासा, राजेंद्र द्विवेदी, कैलाश नारायण मुदगल,कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा, गजानंद शर्मा, विशंभर दयाल शर्मा, एनपी अवस्थी,बालकृष्ण शर्मा, सुरेश भार्गव,  राजेंद्र पांडे, सुरेंद्र पाठक, डॉक्टर सी पी उपाध्याय, बालकृष्ण मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म