पर्यटन क्विज प्रतियोगिता अंतर्गत नास्ता एवं भोजन व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित - Shivpuri



शिवपुरी - जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई शनिवार को किया जाएगा पंजीयन की अंतिम तिथि 8 जुलाई संध्या 5 बजे तक रहेगी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली पर्यटन क्विज प्रतियोगिता अंतर्गत लगभग 1 हजार व्यक्तियों के लिए सामग्री अथवा व्यवस्था की आवश्यकता है इस हेतु समस्त हलवाई अथवा कैटरर्स से 19 जुलाई को सायं 5 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे दी गई निविदा के अतिरिक्त अन्य कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। 

क्विज प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी, एवं सचिव, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी निकिता तामरे ने बताया है कि 27 जुलाई को आयोजित होने वाली पर्यटन क्विज प्रतियोगिता अंतर्गत लगभग 1 हजार व्यक्तियों के लिए नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की जानी है जिसमें नाश्ता प्रातः 8 बजे दिया जाएगा, नास्ते में भजिये, पोहा, जलेबी, चाय, पानी रहेगा भोजन दोपहर 12.30 बजे तक दिया जाएगा जिसमें दम आलू, मटर पनीर, पूडी, गुलाबजामुन, दाल-चावल, अचार सलाद पापड़, पानी रहेगा चाय सांय 4.30 बजे दी जाएगी जिसमें चाय एवं बिस्किट (नमकीन एवं मीठे) रहेगा उक्त सामग्री का व्यवस्थापक को दिए गए समय से पूर्व गर्म एवं ताजा खाद्य सामग्री प्रदान करनी होगी भोजन तैयार करने हेतु किसी भी प्रकार के बर्तन, पानी, गैस भट्टी आदि की व्यवस्था केटर्स को स्वयं के व्यय पर करनी होगी। भोजन बनाने, परोसने एवं खाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री, बर्तन, प्लेट, कटोरी, पेपर ग्लास आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। भोजन बनाने एवं परोसने में सहायक आवश्यक व्यक्तियों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। भोजन अच्छी क्वालिटी का हो, खाना बनाने में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। गर्म एवं ताजा भोजन उपलब्ध करना होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म