सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली कोलारस क्षेत्र के ग्राम टपरियन का है जहां किसन पूरन केवट पुत्र सिरदारसिंह केवट द्वारा आज यानि मंगलवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड के कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आवेदन देखकर अपनी जमीन को ग्राम के दबंगो से बचाने तथा दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम टामकी का निवासी पूरन केवट पुत्र सरदार सिंह केवट द्वारा आज मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक राठौड से न्याय की मांग करते हुये आवेदन किया गया जिसमें किसान ने बताया कि उसकी भूमि ग्राम टपरियान में स्थित है जहां के दबंगो द्वारा उसकी भूमि पर खड़ी फसल को बर्वाद कर दिया है फसल में जानवरों को चराते है मना करने पर गाली गलौच करते हुये मारने की धमकी देते इसकी शिकायत किसान पूरन केवट द्वारा कोलारस थाने में बीट प्रभारी से की गई परन्तु कार्यवाही की जगह उसके द्वारा बताया गया कि उलटा धमकी दी गई जमीन को बेचने का बताव बनाया गया।