शिवपुरी - गुरूवार से लेकर शुक्रवार तक दो दिन केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले की विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करने क्षेत्र में मौजूद है भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगो की केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मांग है की शिवपुरी जिले में पिछली सरकार में जहां दो राज्य सरकार में मंत्री तथा दो मंत्री दर्जा प्राप्त थे किन्तु इस बार मोहन यादव की सरकार में शिवपुरी जिला इस समय खाली है मध्यप्रदेश सरकार में जल्द मंत्री मंडल विस्तार हो सकता है जिसमें शिवपुरी जिले के चार निर्वाचित भाजपा विधायकों मेें से कम से कम एक या दो विधायकों को यदि प्रदेश सरकार के मंत्री मंडल में शामिल कर लिया जाये तो जिले के विकास को गति प्रदान होगी।
विधानसभा से लेकर लोकसभा के चुनाव सम्पन्न हो चुके है यह पहली सरकार है जिसमें मंत्री मंडल गठन के बाद कई माह बीत चुके है किन्तु जिले में प्रभारी मंत्री अभी तक नहीं बन सकें है केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आबाज को प्रदेश से लेकर केन्द्र में माना जाता है सिंधिया जी को चाहिये की वह प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से हस्ताक्षेप कराकर जल्द से जल्द मंत्री मंडल विस्तार से लेकर प्रभारी मंत्री बनाने के आदेश जारी करवायें इस समय शिवपुरी जिले में भाजपा से निर्वाचित 04 विधायक है जिनमें कोलारस विधायक महेन्द्र यादव जोकि सिंधिया के बेहद करीबी विधायकों में माने जाते है दूसरे शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन जोकि नरेन्द्र सिंह तोमर समर्थक माने जाते है जिनके टिकिट में भी तोमर का विशेष योगदान रहा है तीसरे पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी है जोकि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिस्तेदार है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पिछोर में सभा के दौरान भाजपा का विधायक जिताने पर पिछोर को जिला बनाने की घोषणा कर चुके है चौथे करैरा विधायक रमेश खटीक है जोकि हरिजन रिजर्व कोटे से आते है प्रदेश मंत्री मंडल विस्तार में चार में से कम से कम एक या दो विधायकों को मंत्री मंडल में शामिल कर लिया जाये तो जिले के विकास एवं लोगो को अपनी आबाज प्रदेश सरकार तक पहुंचाने में मद्द मिलेगी।