किसान ने भूमाफियाओं को अपनी जमीन से बेदखल कराने के लिये पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले की है जहां शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड को किसान हुकुमसिंह धाकड पुत्र स्व. कंचनलाल धाकड द्वारा योगेश शर्मा एवं राहुल शिवहरे पर अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले तथा भूमाफिया बताकर आरोप लगाया है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किसान अपना आवेदन पत्र लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड़ से न्याय की गुहार लगाता दिखाई दिया। 

आवेदन के अनुसार - भूमाफिया योगेश शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी पी.एस. होटल के पीछे शिवपुरी एवं राहुल शिवहरे निवासी फतेहपुर रोड शिवपुरी द्वारा किसान प्रार्थी की जमीन पर कब्जा कर जबरदस्ती रोड डाली जा रही है।

1. यह कि स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि सर्वे नं. 367 रकवा 1.3900 हे. भूमि में हिस्सा 1/6 हैं।

2. उक्त भूमि में हिस्से की भूमि पर भूमाफिया जबरदस्ती 15 फीट चौडी एवं 110 लम्बी रोड डाल रहे है रोका तो मारने पर आमदा हो गये है उक्त भूमाफिया ने पूरी जमीन में रोड कर भूखण्डों में विक्रय कर रहे हैं। 

इन्हीं मुददो के साथ उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग हुकुमसिंह धाकड पुत्र स्व. कंचनलाल धाकड निवासी वार्ड नं. 15 फतेहपुर रोड शिवपुरी के द्वारा की गई। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म