सामूहिक विवाह सम्मेलन से फिजूल खर्ची व दहेज प्रथा पर लगता है अंकुश - अनूप मिश्रा
शिवपुरी - समाज उत्थान एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करने व समाज सेवियो का सम्मान समारोह, ब्राह्मण परिवारों का परिचय व निशुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर ग्वालियर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ श्री गणेश पूजन व भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर किया गया ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सकल ब्राह्मण महासमिति के संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने की। अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा ने किया बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब की प्राथमिकता समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा व फिजूलखर्ची आदि पर अंकुश लगाकर समाज व राष्ट्र उत्थान होना चाहिए। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सुधा दीक्षित एवं लक्ष्मी दीक्षित के निर्देशन में परिचय व ब्राह्मण महिला संस्कार सम्मेलन संपन्न हुआ। 14 जुलाई को होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह में पांच जोड़ों का विवाह संपन्न होने के लिए भगवान श्री गणेश जी का पूजन एवं सुहाग की सामग्री समिति की ओर से मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा ने भेंट की।
कार्यक्रम में के दौरान शिवपुरी जिले से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं महावीर मुदगल को " ब्राह्मण कर्मवीर सम्मान " सोल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर ब्राह्मण समाज के डॉक्टर कौशल गौतम, अरविंद सरैया, हरगोविंद शर्मा, गोविंद अवस्थी, राजकुमार शर्मा,पवन अवस्थी, विपिन पचौरी, राजकुमार सरैया, राजू पिपरघार ,प्रदीप त्रिवेदी बैराड़, जितेंद्र शर्मा ,आचार्य गजेंद्र शास्त्री,राधेश्याम शर्मा,रवि तिवारी करेरा सहित विप्र बंधुओ ने बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Tags
Shivpuri