हेडपंप पर पानी भरते समय युवती से की छेड़छाड़, मामला दर्ज आरोपी फरार - Rannod



रन्नौद - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद नगर के बार्ड नंवर 12  की रहने वाली युवती हेडपंप पर पानी भरने के लिए गई हुई थी उसी समय सलमान उर्फ मोनू पुत्र यासीन खान निवासी रन्नौद द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ की गई उक्‍त मामले में रन्‍नौद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच में ले लिया हैा

युवकी के द्वारा बताया गया कि - हेडपंप पर पानी भरते समय युवक आया और मेरा हाथ पकड़ कर खींचने लगा और कहने लगा कि चल मेरे साथ भाग चलते है  युवती  ने बताया है कि सलमान को मैं पिछले दो महीने से जानती हूं और वह डेली हेंडपंप पर आता था और मुझसे  दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था लेकिन मैंने मना कर दिया 9 तारीख को मेरी शादी हो चुकी थी 16 को  मेरा भाई मुझे लेकर सेसई आया था ताजिया वाले दिन 17 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे की बात है मैं हेड पंप पर अकेली पानी भरने गई थी तभी वहां पर सलमान आया और मुझे बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचने लगा मुझसे कहने लगा मेरे साथ भाग चल मैंने उसका विरोध किया तो मुझे बोला कि तेरे भाई और पापा को जान से मार दूंगा फिर मैं शोर मचाया तो सलमान वहां से भाग गया मैं अपने घर चली गई और मैं डर के कारण उस दिन किसी को कुछ नहीं बताया आज मैंने अपने परिजनों के साथ थाने आकर पूरी घटना बताई, पुलिस ने विवेचना कर सलमान के विरोध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपित सलमान रन्नौद से फरार है पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म