पार्षद पुत्र शर्मा ने मांगा नगर परिषद रन्नौद से दो साल के कार्यकाल का लेखा जोखा, जनता में बना चर्चा का विषय - Rannod

 


रन्नौद - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली रन्नौद नगर परिषद में पार्षद पुत्र ने नगर परिषद से मांगा लेखा जोखा बता दे कि रन्नौद नगर परिषद चुनाव के दो साल पूरे हो चुके हैं और इसी बीच नगर परिषद रन्नौद वार्ड क्रमांक सात के पार्षद पुत्र कोसल शर्मा ने दो साल में नगर में कितने के विकास कार्य हुए हैं उनका हिसाब नगर परिषद से मांगा है नगर परिषद द्वारा करोड़ो रुपए का फंड खर्च कर दिया है जिसमें पार्षदों को विश्वास में नहीं लिया गया है जहां जरूरत नहीं थी वहां पैसा खर्च किया गया है और जहां पानी की नाली की सड़क की आवश्यकता थी वहां टेंडर नही लगाए गए कई वार्डाे में समस्याएं बनी हुई हैं और करोड़ों का बजट खर्च हो चुका है जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदों से जवाब मांग रही है नगर परिषद में मीटिंग भी कभी हुई हैं तो केवल ओपचारिकता के लिए किसी पार्षद से कोई सलाह सुझाव नही लिया जाता की कौन सा कार्य करना है या कौन सी जरूरत की सामग्री खरीद करना है कितना बजट हैं कितना कहां खर्च करना है मनमानी चल रही है आखिर करोड़ो रुपए कहां खर्च हुआ आवास योजना में भी अपात्र हुए लोगों का पुनः सर्वे होना था लग भग 160 लोग अपात्र थे लेकिन उस सूची में भी हेरा फेरी की गई है जिस कारण कई लोगों को आवास का लाभ नही मिल पा रहा है नगर परिषद को दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं आने वाले समय में यह उठापटक क्या रूप लेती हैं यह तो समय तय करेगा लेकिन कहीं यह आगमी दिनों में नगर परिषद के लिए जांच का विषय न बन जाए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म