जयकुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के खरैह - कोलरास रोड पर बनने वाला रेशम माता राजघाट सिंध नदी पर बन रहे ब्रिज निर्माण कार्य से प्रभावित करीब दो दिन से हो रहे है रास्ता बंद जो जिला मुख्यालय एवं कोलारस विधानसभा को 100 रन्नौद, पिछोर, खनियाधाना एवं खतौरा क्षेत्र से जोड़ता है कुछ वर्षों पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र रघुवंशी बंटी भैया द्वारा जो रपटा घाट बनाया गया था उस मजबूत रपटे को तोड़कर गलत समय में पिलर खोदा गया अगर है कार्य बरसात से पहले किया जाता तो शायद यह स्थिति न बनती ,पिछले दिन रविवार को अगर ठेकेदार द्वारा सही ढंग से काम किया जाता तो शायद आज रास्ता चालू हो जाता पर ढीले-पीले काम की वजह से वह कार्य अधूरा पड़ा है अगर यही स्थिति रही तो रास्ता चालू होने में कई दिन लग सकते हैं इस रास्ते पर अधिक ट्रैफिक निकलता है उसके बावजूद भी प्रशासन एवं ठेकेदार द्वारा ना तो खरैह रन्नौद रोड़ पर कोई वेरीकेट लगाए गए ना कोलारस हाईवे पर जो इस रास्ते को जोड़ता है इस वजह से लोग आते हैं उनको मायूस होकर लौटना पड़ता है और लोगों को परेशानियों जानबूझकर खड़ी की जा रही हैं सभी को इस बारे में ज्ञात है उसके बावजूद भी क्षेत्र का ना तो कोई जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दे रहा ना कोई अधिकारी इस और ध्यान दे रहे इतने बड़े हाईवे को ठेकेदार द्वारा जाम किया गया लेकिन कोई जिम्मेदार अभी भी वहां नहीं पहुंचा इसको हम क्या समझे हिटलर शासन या कुछ और जनप्रतिनिधि अपने दायित्व को नहीं निभा रहे बस उनको नेताओं की स्वागत का केवल ध्यान रहता है जनता का नहीं हमारा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से बस यही कहना है की आप अपना काम नेताओं का काम तो समय से कर लेते हो पर जनता का जब काम आता है तब आप जब कोई घटना हो जाती है जब जनता बहुत परेशान हो जाती है तब जाकर उस पर विचार करते हो और बड़े-बड़े दावे करते है।
1.पिछले 2 दिन से रेशम घाट पर ठेकेदार ने रास्ता बंद कर दिया, करीब दो सैकड़ा गांव की ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया-कल्याण सिंह दांगी हरिपुर ,
2. आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है कि ठेकेदार ने रास्ता बंद कर दिया है लेकिन यह किसी भी नियम में नहीं आता है और हमने उसको बोल भी रखा है की पुरानी रफटा को नहीं तोड़ना है क्योंकि ट्रैफिक ज्यादा है मैं अभी की अभी एक्शन लेता हूं आरपी सिंह चौहान महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क परियोजना शिवपुरी।
3. ठेकेदार की मनमानी नहीं होने दूंगा मैं अभी जीएम से बात करता हूं क्योंकि रास्ता बंद करने से ट्रैफिक प्रभावित हो जाएगा ग्रामीणों को अबरूद्ध होगा- महेंद्र सिंह यादव विधायक कोलारस
Tags
Rannod