छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा से हैवानियत, गुप्तांग में डंडे से पहुंचाई चोट, तोड़ दी पैर की हड्डी - Gwalior



ग्वालियर में 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है छात्रा से एक महिला और उसके तीन साथियों ने बेरहमी से मारपीट की है इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा की बहन ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने छात्रा के कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का प्रयास किया छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था छात्रा को फावड़े में लगे डंडे से पीट-पीटकर उसका पैर तोड़ दिया है उसके साथ बेरहमी और बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हैं मासूम दर्द से कराहती हुई पैर पर प्लास्टर बंधे हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची यहां उसने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा एक दुकान चलाने वाली महिला भगवती कुशवाह की दुकान पर सामान खरीदने गई थी यहां महिला ने अपने पुरुष साथियों के सामने नाबालिग के कपड़े उतार दिए सार्वजनिक तौर पर उसके साथ हुई इस बदसलूकी और छेड़खानी की घटना की शिकायत पीड़ित ने अपनी बड़ी बहन से की थी। बड़ी बहन को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने महिला को खरी खोटी सुनाई। 

इस बात से महिला और उसका साथी जीतू कुशवाह बुरी तरह सनक गया उसने नाबालिग और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी दो दिन पहले महिला भागवती कुशवाह और उसके साथी जीतू कुशवाह, संतोष और राहुल ने एक राय होकर नाबालिग के स्कूल से घर लौटते वक्त उस पर हमला कर दिया फावड़े के डंडे से बुरी तरह पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की कोशिश की घायल छात्रा की बहन का आरोप है कि आरोपी सांसद के करीबी हैं इसलिए उनके विरुद्ध अब तक पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है इसलिए मजबूर होकर आज घायल अवस्था में ही पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में आकर मदद की गुहार लगाई है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि इस मामले में दोनों में झगड़ा हो गया था दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है छात्रा के साथ ज्यादा मारपीट की गई है, उसका पैर तोड़ दिया है उस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी छात्रा का फिर से मेडिकल कराकर धारा बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है छात्रा का फिर से री स्टेटमेंट करवा कर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म