वृक्ष धरा का भूषण है करते दूर प्रदूषण है
कोलारस - एक पेड़ मां के नाम राष्ट्रीय व्यापी पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय विकासखंड सेसई सड़क पर किए गए पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत युक्त वक्तब्य भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव ने छात्रों को पर्यावरण और प्रगति के संरक्षण के संबंध में विद्यालय छात्राओं को बताया भार्गव ने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों से उक्त अवसर पर कहा कि पौधा लगाना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उसे उचित परवरिश देकर एक विशालकाय वृक्ष के रूप में खड़ा करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है आज लगातार वृक्षों का काटा जाना अल्प दृष्टि का मुख्य कारण बनता जा रहा है जिससे संपूर्ण पर्यावरण एवं जनजीवन के ऊपर खतरा मंडराने लगा है वायुमंडल में लगातार ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है अतः हम सब प्रण कर अधिक से अधिक पौधारोपण करें पर्यावरण एवं प्रगति के बचाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं उक्त अवसर पर छात्राओं के साथ ग्रामीण जन समस्त विद्यालय स्टाफ गायत्री परिवार के सदस्य एव वारिष्ठ नेता मांगीलाल, श्रीधर, पदम् चंद्र वैश्य शिक्षक, श्रीमती दीप्ति शर्मा शिक्षिका सरोज गोयल श्रीमती दीप्ति सक्सैना साधना शर्मा आदि उपस्थित थे इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं, छात्र - छात्राओ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण की कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र कुमार भार्गव शिक्षक द्वारा किया गया।
Tags
Kolaras