खेत में दवाई का छिड़काव करते वक्त लगा करंट किसान की दुखद मृत्यु - Kolaras



कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाँगरौद टपरियन गांव का किसान खेत में दवा का छिड़काव करते वक्त एक 33 वर्षीय युवक किसान को बिजली का करंट लग गया परिजन युवक को उपचार हेतु कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लकर आये जहां से गम्भीर हालक के चलते जिला अस्पताल रैफर किया गया जिसके बाद में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने युवा किसान को मृत घोषित कर दिया युवा किसान की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजन शव को लेकर कोलारस थाने पहुंचे जहां थाने के बाहर शव रखकर पडोसी खेत मालिक पर मामला दर्ज करने की मांग की गई परिजनों का आरोप था कि पडोसी खेत मालिक ने उनके खेत से बिजली के तार डाल रखे थे तार हटाने की कहने के बावजूद बिजली तार नहीं हटाए गये थे पडोसी की लापरवाही के चलते गई युवा किसान की जान उक्त घटना की जिम्मेदारी पडोरी खेत बाले किसान की है जिसके चलते युवा किसान की जान कई उस पडोरी किसान पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कोलारस पुलिस थाना प्रांगण में काफी समय तक शव को लेकर बैठे रहे युवा किसान के परिजन बाद में काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गये। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म