ग्रामीणों ने लगाये आरोप तीन माह का राशन डकार गया उचित मूल्य की दुकान चिलावद का सेल्समैन - Kolaras



चन्दन सिंह धाकड़  कोलारस - केन्द्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया मोहन सिंह यादव गरीब मजदूर लोगों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का अव्हान करते रहे परंतु जिम्मेदार अधिकारी और नेता शासन की योजनाओं को आपस में मिलजुल कर बीच में ही डकार जाते है।

ऐसा ही मामला सामने आया है शिवपुरी जिले के अनुविभाग कोलारस के अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत चिलावद के लोगों ने उचित मूल्य दुकान के सैल्समेन पर आरोप लगाते हुये बताया है हम सभी लोगों को तीन माह से राशन नहीं दिया है हमारे पास पात्रता पर्ची रखी है सैल्समेन मनमानी कर रहा है उक्त मामले की हम लोग शिकायत करते है तो नेता और अधिकारी हमारी सुनवाई नहीं करते है ।

इनका कहना है —

चिलावद में राशन तो वितरण तो होता है अभी तक मेरे पास तो शिकायत आई है तो मैं दिखवा लेता हूं राशन वितरण में बरती जा रही लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करूंगा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी - नरेश मांझी 'फूड इंस्पेक्टर' अनु. कोलारस

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म