भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से दिल्ली मुलाकात कर क्षेत्र की जनसमस्याओ से कराया अवगत - Kolaras

   

कोलारस - भाजपाइयों द्वारा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित सिंधिया से मुलाकात कर क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराया।

मुलाकात करने वालो में जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव, भाजपा नेता रामभरोसी शर्मा, देवीचरण दांगी, राजेश दांगी ने स्वागत किया भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओपी भार्गव ने कोलारस शहर में एमवीए का ट्रान्सफार्मर शीघ्र लगवाए जाने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाए जाने एवं जनपद पंचायत क्षेत्र उपस्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम एव लिपिक भृत्य रिक्त पदों को भरे जाने परागढ़ शनिचरा मंदिर की संडक स्वीकृति की  माँग की गई जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने जनपद क्षेत्र की गाँवों में आने जाने वाले छोटे - छोटे मार्गो की स्वीकृति की मॉग की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म