भाजपा नेता रिझारी ने कहा युवाओं को रोजगार देने के लिये कोलारस क्षेत्र में कहीं भी लगे उद्योग - Kolaras



कोलारस - भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से कोलारस क्षेत्र में उद्योग लगाये जाने के संबंध में मांग पत्र सौंप चुके है इस संबंध में भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी ने कहा कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में करीब 3-5 जगह उद्योग के लिये चिन्हित की जा चुकी है हम केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जी के साथ प्रशासन से यह अनुरोध करते है कि कोलारस क्षेत्र में जो-जो स्थान उद्योग के लिये चिन्हित किये गये है जब भी कोई कम्पनी अथवा शासन उद्योग लगाने के लिये भूमि का सर्वे करने आये तो उसे जो स्थान उपयुक्त लगे उस स्थान पर कम्पनी अथवा शासन उद्योग लगाये जिससे कोलारस क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और कोलारस क्षेत्र में कहीं अधिक खुशहाली बड़ेगी।

भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को उद्योग लगाने के लिये अपने खरई क्षेत्र से लगी हुई डेहरवारा से आगे शासकीय खाली भूमि पर उद्योग लगाने के लिये मांग पत्र सौंप चुके है भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी खरई क्षेत्र से आते है और वह खरई क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिये निरंतर प्रयासरत है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म