कोलारस - कोलारस न्यायालय में राजस्थान की रहने वाली एक युवती ने कोलारस के खरई गांव रहने वाले एक युवक से एग्रीमेंट पर शादी कर ली थी इसके बाद युवती के परिजनों द्वारा प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकी मिल रही है दोनों ने इसकी शिकायत आज एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
राजस्थान के केलवाडा तहसील शाहवाद की रहने बाली 20 वर्षीय नंदनी राठौर ने बताया कि उसकी मुलाक़ात एक कार्यक्रम में दो साल पहले कोलारस तहसील के तेंदुआ थाना क्षेत्र के खरई गांव के रहने बाले 22 साल के अवतार राठौर से हुई थी तभी से उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला आ रहा था लेकिन उसके परिजन इससे रिश्ते से खुश नहीं थे। इसके चलते वह अपने घर को छोड़ कर अवतार के साथ आ गई नंदनी राठौर ने बताया कि 4 जुलाई को उसने अवतार राठौर के साथ कोलारस के न्यायलय में अनुबंध के आधार पर प्रेम विवाह कर लिया था इसके बावजूद उसके परिजन उसे व उसके पति सहित ससुरालियों को जान से मारने की धमकी दे रहे है उनके द्वारा केलवाड़ा में मामला भी दर्ज करा लिया है।
केलवाड़ा पुलिस उन्हें केलवाड़ा आने के लिए दवाव बना रही है ऐसे वह अपने पति के साथ केलवाड़ा गई तो उसके परिजन कोई भी घटना कारित कर सकते हैं इसी के चलते आज वह अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंची है वह अपने बयान केलवाड़ा थाना न जाकर तेंदुआ थाना में दर्ज कराना चाहती है साथ ही अपनी व पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है।