कोलारस पुलिस की बड़ी कार्यवाही - अबैध मादक पदार्थ स्मैक रूपी जहर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार - Kolaras



शिवपुरी - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ के द्वारा जिलेभर में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया किया था जिस पर कार्यवारी करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस विजय कुमार यादव के नेतृत्व मे चलाये जा रहे में नशा विरोधी अभियान मे दिनांक 31.07.2024 को थाना कोलारस पुलिस को बङी सफलता हासिल हुई है। 

कोलारस पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि महेश विंदल के बगीचा के पास मोहरा रोड कोलारस पर परवेज उर्फ सौनू पुत्र पीर खान नि. सूरजपुल दरवाजा के पास शाहबाद का अपने मौटर साईकल क्र. आर जे 28 एसटी 2407 से स्मेक बैचने की फिराक में खड़ा है जिस पर कार्यवाही करने के लिए कोलारस पुलिस की टीम रवाना हुई थी आरोपी परवेज उर्फ सौनू मंसूरी पुत्र पीर खान उम्र 35 साल नि. सूरजपुल दरवाजा के पास शाहबाद जिला बांरा राजस्थान के कब्जे से 05 ग्राम 80 मिलीग्राम स्मेक कीमती 01 लाख एवं एक मौ.सा. क्र आर.जे 28 एसटी 2407 कीमती 50,000 कुल कीमती 1,50,000/रू को समक्ष पंचान जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया एवं आरोपी को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तरी पंचनामा तैयार किया गया जो दिनाँक 01/8/24 को माननीय न्यायालय जे आर पर पेश किया जावेगा।


उपरोक्त कार्यवाही में निरी.अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, उपनिरीक्षक कलेस्तुस लकड़ा हमराह फोर्स सउनि गुनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. नरेष दुबे, अंजीत तिवारी, आर सौरभ पचौरी, आर. नाहर सिह आर. ओमसिंह, आर. देषराज राठौर, आर. राहुल परिहार की विशेष भूमिका रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म