कोलारस सड़क किनारे पोधारोपण, वनमहोत्सव पेड़ लगाने का समर्पित पर्व - भार्गव - Kolaras



कोलारस - वनरोपण के महोत्सव पर गुंजारी नदी के सड़क किनारे पीपल ' नीव' गुलमोहर सीसम के पौधे लगाए गए इस वनमहोत्सव कार्यक्रम में भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला सहसयोंजक ओ०पी० भार्गव आवाज सोशल वेलफेयर फाउडेशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र लो धी शिक्षक ' विजय गोयल दीपक लोधी डॉ राजेश भार्गव दीपक भार्गव पवन लोधी ने  पोधारोपण किया भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव ने वनमहोत्सव का उद्देश्य वनो को उगाने और बचाने के महत्व के प्रति लोगों को जागृरता लाना है इस उत्सव के तहत मिट्टी के कटाव को रोकना ' स्वच्छ हवा . पानी और विविधता को बढावा देने में पेडों का जंगलों में विषेश महत्व है आज लगातार वृक्षों को काटना अल्प वृष्टि का कारण है वायुमण्डल में दिनों दिन ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है मनाव समाज के लिए स्वच्छ तथा स्वास्थ्य वर्धक पर्यावरण अति -आवश्यक  है परन्तु पर्यावरण को स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक बनाना मनुष्यों पर निर्भर करता है जनसंख्या में लगातार वृद्धि द्वारा पर्यावरण में प्रदूषित करने में मनुष्य की प्रमुख भूमिका है जनसंख्या के बढ़ने से आवास वस्त तथा खाद पदार्थी की आवश्यकता भी बढ़ जाती है इन जरूरतों को पूरा करने के लिए मनुष्य प्राकृतिक सम्पदाओं कों हानि पहुंचाता है हम सबका कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर बच्चों की तरह पेड़ो के देख रेख करने का संकल्प ले ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म