भाजपा के तीन नेताओं की खीचतान में क्या कोलारस में उद्योग लगने का सपना कभी हो पायेगा पूरा - Kolaras



कोलारस - शिवपुरी जिले के सबसे नजदीक विधानसभा क्षेत्र कोलारस आती है जहां आजादी के बाद से क्षेत्र के लोग युवाओं को रोजगार मिले इस आशा से उद्योग लगने का सपना पाले बैठे थे बेरोजगार युवाओं की उम्मीद दो बार जागी जब पड़ोरा के पूर्व भेंड फार्म भूमि पर पहले कारतूस लगाने का उद्योग उसके बाद अभी हाल ही में अडानी ग्रुप को इसी भूमि पर उद्योग लगाने की सहमति प्रदेश सरकार द्वारा दी गई किन्तु इसी बीच भाजपा के तीन दिग्गज नेता अपने-अपने क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिये मांग पत्र लेकर सक्रिय हो गये क्षेत्र में उद्योग लगने से जहां हजारों वेरोजगारों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे किन्तु नेताओं की खीचतान में कहीं पूर्व की तरह इस बार भी कोलारस क्षेत्र में उद्योग लगने का बेरोजगारों का सपना, सपना ही न रह जाये पडोरा भेड फार्म जहां दो बार उद्योग लगने की सहमति प्रदान हो चुकी है किन्तु दोनो ही बार उद्योग लगने से पूर्व खटाई में लटक गये और इस बार भी नेताओं की खीचतान के चलते उद्योग के लिये भूमि स्वीकृति से पूर्व ही मामला लटक न जाये।

1- भेड फार्म एरिया भूमि पडोरा - यह भूमि कोलारस एवं शिवपुरी के मध्य स्थित है इसके अलावा खोंकर रेल्वे स्टेंशन भी इस क्षेत्र के समीप ही है साथ - साथ झांसी-कोटा हाईवे एवं ग्वालियर-इंदौर मैन हाईवे का चौराहा भी पडोरा भेड फार्म से लगा हुआ है उद्योग के लिये यह भूमि सबसे उपयुक्त है यदि यहां उद्योग लगता है तो इसका सबसे ज्यादा लाभ भी कोलारस क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को मिलेगा जिसके लिये भाजपा नेता यशपाल रावत केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को उद्योग भूमि आवंटन हेतु मांग पत्र सौंप चुके है।

2- कोलारस विधायक महेन्द्र यादव रन्नौद तहसील क्षेत्र के खरैह-बीजरी के जंगल से लगी हुई शासकीय खाली भूमि पर उद्योग लगाने के लिये मांग पत्र सिंधिया से लेकर कलेक्टर को सौंप चुके है कोलारस विधायक चाहते है कि प्रदेश सरकार कोलारस क्षेत्र में जो उद्योग के लिये भूमि चाहती है वह पडोरा की जगह खरैह-बीजरी से लगे हुये जंगल की शासकीय भूमि में लगे जिससे रन्नौद क्षेत्र का विकास हो सके। 

3- भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को उद्योग लगाने के लिये अपने खरई क्षेत्र से लगी हुई डेहरवारा से आगे शासकीय खाली भूमि पर उद्योग लगाने के लिये मांग पत्र सौंप चुके है भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी खरई क्षेत्र से आते है और वह खरई क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिये निरंतर प्रयासरत है।  









Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म