कोलारस - विगत दिवस अवकाश के बीच जिले में पदस्थ तीन एसडीएम बदलने की खबर सामने आई जिसमें कोलारस एसडीएम सहित पिछोर एवं शिवपुरी के एसडीएम बदले गये जिलाधीश द्वारा जारी किये गये फेरबदल में कोलारस एसडीएम वृजेन्द्र सिंह यादव को डिप्टी कलेक्टर निर्वाचन शिवपुरी भेजा गया जबकि शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को कोलारस एसडीएम बनाने के आदेश जारी किया गया इसी क्रम में पिछोर एसडीएम गुप्ता की जगह धाकड़ को एसडीएम बनाया गया जबकि शिवपुरी एसडीएम की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर कौरव को सौंपी गई शनिवार एवं रविवार का अवकाश होने के चलते नवांतुक कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने सोमवार को संभाला पदभार तथा देर शाम तक कार्यालय में प्रचलित प्रकरणों का निराकरण किया इसी क्रम में अन्य एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर ने सोमवार को अपना पदभार संभाला।
Tags
Kolaras