गुरु अंधकार में ज्ञान की उज्जवल किरण के साथ साक्षात वृम्हदर्शन :- भार्गव
कोलारस - शासकीय माध्यमिक विद्यालय से सई सड़क में छात्र छात्राओ एवं शिक्षिकों ने . गुरु पूर्णिमा भारतीय संस्कृति की परम्परा अनुसार मनाई गई सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला सहसयोंजक ओ०पी० भार्गव विशिष्ठ अतिथि गायत्री शक्ति पीठ के सदस्य मंगीलाल शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान एजे खान द्वारा की गई भार्गव ने कार्यक्रम शुभ आराम्भ मॉ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन देवेन्द्र भार्गव द्वारा किया गया ।
जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के संहसयोंजक ओ०पी० भार्गव ने छात्र - छात्राओं को सवोदित् करते हुए कहाँ कि छात्र एक नाजुक कोमल पौधे की तरह होता है उसे संस्कार एवं चरित्र निर्माण में कैसे ढालना है किस दिशा में मोडना है यह काम गुरूजनो के अतिरिक्त कोई नहीं कर सकता छात्रों में नैतिक शिक्षा एवं संस्कार निर्माण में शिक्षक एवं गुरुजनो का अमूल्य योगदान है हम सब गुरूजनों का सम्मान करें तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक करें श्री भार्गव द्वारा शिक्षकों को माला पहनाकर स्वागत किया एवं गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाए दी एवं छात्र छात्राओ को गुरुजनों एवं माता पिता की बात मानने एवं उनके कहे अनुसार चलने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर संस्था प्रधान ए०जे० खान ' पदम चन्द्र वैश्य शिक्षक देवेन्द्र भार्गव श्रीमति दीप्ति शर्मा श्रीमति साधना शर्मा दीप्ति सक्सैना श्री मति सरोज गोयल कपूरीदेवी एव शिक्षक - शिक्षिकाए छात्र छात्राए मौजुद रहे छात्र छात्राओं ने गुरुजनो को पुप्प देकर स्वागत किया ।