कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बीजरी के शासकीय विद्यालय में शासन के आदेश के पालन में विद्यालय में गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमेें शिक्षक मदन मोहन द्वारा गुरू पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरू शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डाला गया साथ ही विद्यालय में वीणा वादिनी मां सरस्वती वंदना गुरूजनों का सम्मान किया गया विधायल में शाला प्रभारी मुन्नासिंह जाट, महेश कुमार जैन, राजेश सिंह, कर्णिका पारीक, मदन मोहन भार्गव एवं राजेश दांगी सहित विधालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras