कोलारस - जनपद पंचायत प्रांगण में युवा समाजसेवी विपिन मित्तल के अवतरण दिवस पर साथियो सहित वृक्षारोपण किया साथ ही उसकी सुरक्षा की दृष्टि से ट्रीगार्ड भी लगाया गुगबारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आदिवासी स्कूली बच्चों एवं आदिवासी बस्ती में बच्चों को शिक्षा का अलख जगाने के लिए किताबो पेन फल बिस्कुट का वितरण किया, इस कार्यक्रम मैं विद्यालय के शिक्षक अविनाश भार्गव शिक्षिका श्रीमती अनीता मेहता ओपी भार्गव अनंत सिंह जाट दीपक बत्स अभिलाख सिंह विवेक जैन सुखवीर प्रजापति सुरेन्द्र लोधी मेहरवान सिंह यादव सबिर हुसैन सुबोध दीक्षित गोकुल शाक्य सुरेन्द्र कोरकू राकेश धाकड़ गजाधर आदिवासी सहित अनेक जनपद के कर्मचारी मौजुद थे
कोलारस के ग्राम गुगवारा में आदिवासी बच्चों को कॉपी किताब पेंसिल बिस्किट किए वितरण, वृक्षारोपण कर मित्तल ने मनाया जन्मदिन - Kolaras
byHarish Bhargav
-