कोलारस के आईटीआई भवन में नये कानून की समजाईस को लेकर थाना प्रभारी ने दी लोगो को जानकारी - Kolaras



कोलारस - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले कोलारस थाना द्वारा आईटीआई कॉलेज में 1 जुलाई से लागू होने वाले नए क़ानून के संबंध में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी अजय जाट, कार्यवाहक नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, पार्षद राजू भार्गव, एड. शंकरलाल रावत, एड.जसवीर सरदार, एड. मनोज श्रीवास्वत, एड. सरजन खान, पार्षद राम सडैया, पार्षद राहुल जैन, डॉ. राजेश भार्गव, भानू जाट पार्षद, पार्षद संजीव चंदेल, चंदू श्रीवास्तव सहित मीडिया व स्टूडेंट, आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिन्हें आज 1 जुलाई से लागू होने वाले क़ानून के संबंध में जानकारी दी गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म