ग्वालियर में जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां, लोगों ने चाचा, भतीजे और पत्नी को घेरकर पीटा - Gwalior



ग्वालियर में हाइवे के पास जमीन पर मालिकाना हक के विवाद पर गोलियां चल गईं चार लोगों ने चाचा, भतीजे और पत्नी को घेरकर मारा पीटा इस दौरान हमला करने वालों ने तमंचे और बंदूक से गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। मारपीट के दौरान घायल हुए चाचा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है 

दरअसल, ग्वालियर देहात मोहना थाना क्षेत्र के खांदी गांव में रहने वाले हरिसिंह बघेल की हाइवे पर होटल के पास जमीन खरीदी है। इसे निगम तोमर अपनी बताता है। हरि सिंह बघेल अपने चाचा लक्ष्मण सिंह बघेल के साथ जमीन पर गए थे। जमीन पर उनकी मौजूदगी की बात सुनकर निगम तोमर, सौरभ तोमर, विवेक तोमर और रविन्द्र तोमर भी मौके पर पहुंच गए और अपनी जमीन बताकर वहां नहीं आने की बात कही। हरिसिंह बघेल और उसके चाचा लक्ष्मण ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वहां लोग नहीं माने और उनके साथ मारपीट कर दी। भतीजे हरिसिंह की पत्नी उन लोगों को बचाने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आसपास के लोग बीच बचाव के लिए आए तो निगम और उसके साथियों ने तमंचे और बंदूक से फायर किए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म