हाथरस कांड: बाबा का ग्वालियर कनेक्शन, अपने नाम पर बसा रखी है पूरी कॉलोनी, आश्रम में उमड़ती है हजारों की भीड़ - Gwalior


उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ में 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक घटना के बाद बाबा का कनेक्शन ग्वालियर में भी मिला है। ग्वालियर के तिगरा रोड पर झंडा का पूरा गांव में हरी विहार में बाबा का आलीशान आश्रम है, जहां पर अक्सर बाबा यहां आकर सत्संग किया करता था। इसमें हजारों की संख्या में उसके अनुयायी शामिल होते थे। आश्रम की पड़ताल की तो मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत की जिसमें कई खुलासे सामने आए।

चार महीने पहले ग्वालियर में था बाबा

ग्वालियर शहर से 20 किलोमीटर दूरी पर हरि विहार कॉलोनी मौजूद है आश्रम। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी का नाम बाबा के नाम पर ही रखा गया है। इस कॉलोनी का पहले कुछ और नाम हुआ करता था। लोगों ने बताया कि यहां पर अक्सर बाबा आता रहता है और सत्संग करता रहता है। इसमें दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में इकट्ठे होते हैं और सबसे ज्यादा बाबा के सत्संग में महिलाएं शामिल होती हैं। लोगों ने बताया है कि बाबा के साथ 25 से 30 की संख्या में सिक्योरिटी रहती थी, जो बाबा के पास किसी को नहीं जाने देती थी। इसके साथ ही बाबा की चारों तरफ महिलाओं का झुंड रहता था। लोगों ने बताया है कि अभी 4 महीने पहले ही बाबा यहां से गया है। सत्संग के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायतें भी सामने आती रही हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म