BSF के जवान ने डरा धमकाकर BSC की छात्रा से किया रेप, जनवरी में छुट्टी लेकर आया था जवान, मामला दर्ज - Shivpuri



सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी के देहात थाने से मिल रही है जहां बीती रोज एक छात्रा जो की बीएससी कर रही थी कि शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली लुधावली की 23 साल की युवती ने बीएसएफ के जवान पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं. युवती के बयान के आधार पर देहात थाना पुलिस ने बलात्कार सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लुधावली की रहने वाली 23 साल की बीएससी की छात्रा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि 2019 से लगातार बीएसएफ का जवान बृजेश लोधी उम्र 30 साल निवासी जवाहर कॉलोनी डराधमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. जनवरी 2024 में फिर से वह छुट्टी लेकर आया और डराधमकाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ फिर से बलात्कार किया. इसकी शिकायत युवती ने थाने पहुंचकर की. युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बृजेश लोधी पर 376 (n), 506 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म