गणेशखेड़ा-सोनपुरा बीट का जंगल खेतो में तब्दील, लगातार जारी है खैर के पेड़ों की कटाई - Badarwas



बदरवास - बदरवास वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सब रेंज गणेशखेड़ा-सोनपुरा बीट में बहुमूल्य खैर के पेड़ो की कटाई वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से जारी है उक्त क्षेत्र में वन माफिया सैकड़ो पेड़ों को काटकर खेती के लिए जमीन बना रहे है हैरत की बात यह है कि सोनपुरा बीट में कई दिनों से माफिया जंगलों को खेत में तब्दील कर रहे है और यहा के बीट गार्ड और डिप्टी रेंजर को इसकी कोई भनक भी नहीं है वही ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के डिप्टी रेंजर एवं बीट गार्ड द्वारा खेती के लिये जमीन बटाई से जंगल को कटवाया जा रहा है यहां पदस्थ बीट गार्ड दीपेश अग्रवाल माफियाओं पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहे हैं उक्त बीट के वनकक्ष क्रमांक 1208 और 1213 को वन माफियाओ द्वारा तहस नहस कर सैकड़ो खेर की लकड़ी के बहुमूल्य पेड़ काट डाले हैं जिसके फोटो  और विडियो वायरल होते नजर आ रहे है साथ ही इस वन जंगल की कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की गई है परन्तु वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर किसी भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया गया बल्कि ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के आला अधिकारियों पर वन भूमि को साफ करवाने से लेकर खेती बटाई से करवाने तक के गम्भीर आरोप लगते रहे है परन्तु सोचने योग्य बात तो यह है कि यहा पदस्त वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया बल्कि इस बारे में अपने आप को बचाते हुये जबाब देते नजर आते है गणेशखेड़ा सब रेंज में हर साल हजारों खैर के पेड़ काटे जाते हैं आखिर कार इसका कौन जिम्मेदार है जिम्मेदार इस पर्यावरण की रक्षा करने में क्यों असफल दिखाई दे रहे है एक ओर सरकार वन विभाग से लेकर निजि भूमियों में हजारों बड़ों को लगाने की बात कह रही है दूसरी ओर वन माफियाओं द्वारा वन क्षेत्रों को साफ कर खेती की जा रही है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म