सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए बेरोजगार युवाओं की भर्ती 8 जुलाई को कोलारस में - Kolaras



कोलारस  - जीडीएक्स सिक्योरिटी कंपनी नोएडा द्वारा मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी गार्ड पद की भर्ती के लिए शिवपुरी के सभी विकासखण्डों में 8 से 17 जुलाई तक रोजगार भर्ती कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 8 जुलाई को विकासखण्ड कोलारस के जनपद पंचायत कोलारस में रोजगार भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा।


जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.अरविंद भार्गव ने बताया कि कंपनी द्वारा प्राथमिक चयन उपरांत युवकों को 250 रुपए का प्रोस्पेक्टस कंपनी प्रतिनिधि से करना होगा, सभी चयनित प्रतिभागियों को नोएडा के ट्रेनिंग सेंटर में 15 दिवस की आवासीय ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए 9 हजार शुल्क केन्द्र पर जमा करना होंगे। फिर ट्रेनिंग उपरांत इनकी पोस्टिंग सिक्योरिटी गार्ड पद पर कंपनी द्वारा विभिन्न शहरों में की जाएगी। सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु उम्र 20 से 35 वर्ष, कद 170 सेंटीमीटर, वजन 60 किलो होना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म