कोलारस - मौसम विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 01 जून से 30 सितम्बर तक वारिश के आंकड़े दर्ज किये जाते है यानि की वारिश जून से प्रारम्भ होकर 30 सितम्बर तक शासन के आंकड़ों में मानी गई है उस हिसाब से 33 दिन की वारिश मौसम विभाग के अनुसार निकल चुकी है किन्तु मानसून का दूर - दूर तक कोई अता पता तक नहीं है क्षेत्र के कुछ किसानों ने प्री मानसून के आते ही फसल की बोबनी कर दी तो कुछ किसानों को फसल की बोनी के लिये आज भी इंतजार है आखिर किसानों से लेकर आम आदमी सभी वारिश का इंतजार कर रहे है किन्तु मानसून है कि आने का नाम भी नहीं ले रहे वारिश न होने के कारण उमस भरी गर्मी से लेकर लोग बीमारियों से परेशान है मौसम विभाग के आंकड़ों को माने तो वारिश के तीन माह से भी कम दिन बचे है जिस प्रकार गर्मियों में तेज गर्मी लोगो ने झेली उसी तरह लोगो को तेज मानसून यानि की वारिश की उम्मीद थी देखना है कि लोगो की उम्मीद पर जुलाई एवं अगस्त माह खरा उतर पाते है अथवा पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लोगो को मानसून धोका देकर जायेगा।
मौसम विभाग के अनुसार वारिश के 33 दिन बीते, किसानों से लेकर आम लोग वारिश न होने से चिंतित - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras