300 घरों को पानी पिलाने वाला बोर पार्षद एवं नगर पालिका कर्मियों की मनमानी के चलते पड़ा बंद, वार्डवासी होते परेशान - Shivpuri


सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड नं. 18 से आ रही है जहां महिला पार्षद रीना एवं पति कुल्दीप शर्मा नगर पालिका कर्मी की मनमानी के चलते आंगनवाडी परिसर में लगा बोर जिससे वार्ड के सभी 300 घरों को पानी सप्लाई किया जाता था उस बोर में से मोटर निकालकर बंद कर दिया गया जिससे वार्ड वासियों पानी के लिये काफी परेशान हो रहे है।

इनका कहना - वार्ड नं. 18 पेंट्रोल पम्प के पीछे आंगनवाड़ी परिसर में लगे बोर में पानी के साथ मिलकर फ्यूल आता है इस कारण से इस बोर से मोटर निकालकर यह बोर बंद कर दिया गया है -  विजय कुशवाह



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म