ओरछा में फिल्मी कलाकारों का पहुंचना जारी, अब विद्या बालन पहुंची; फिल्म भूल भुलैया-3 की चल रही है शूटिंग



सोमवार की सुबह फिल्मी कलाकार विद्या बालन भी ओरछा पहुंची, जो फिल्म भूल भुलैया-3 की शूटिंग में शामिल होगी पिछले चार दिनों में फिल्म स्टार कार्तिकेय आयरन, तृप्ति डिमरी ,राजपाल यादव संजय मिश्रा और माधुरी दीक्षित पहले पहुंच चुके थे, इसके बाद सोमवार की सुबह फिल्मी अदाकारा विद्या बालन भी पहुंची है।

जहांगीर महल में चल रही है शूटिंग
स्थानीय नागरिक और वरिष्ठ पत्रकार जगदीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म भूल भुलैया-3 की शूटिंग ओरछा के ऐतिहासिक महल जहांगीर महल में शूटिंग चल रही है इस शूटिंग में मुख्य किरदार की भूमिका में राजपाल यादव, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन के साथ-साथ कार्तिक आयरन, संजय मिश्रा  मुख्य भूमिका  में है उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से फिल्मी सितारों का ओरछा पहुंचना जारी है।

अनीस बजमी कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट
स्थानीय नागरिक और वरिष्ठ पत्रकार जगदीश तिवारी का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग ओरछा के जहांगीर महल में हो रही है, वहीं इस फिल्म को डायरेक्टर अनीस बजमी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस फिल्म के निर्माता टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार है विद्या बालन के पहुंचते ही होटल में पूर्व से पहुंचे फिल्मी सितारों ने उनका स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म