मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की लाडली बहनों को लेकर बड़ी घोषणा की है सावन महीने में प्रत्यक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपये अंतरित किए जाएंगे वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से लाडली बहनों से राखी बंधवाने की अपील भी की है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कति में सावन महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए अंतरित किए जाएंगे। यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी।
उन्होंने कहा कि लाडली बहनों को प्रति माह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने की अपील भी की है।