कोलारस - कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित आचार्य पीठ रामानुजपुरम् आश्रम पर गुरूपूर्णिमा 21 जुलाई के शुभ अवसर पर शनिवार 20 जुलाई को श्री अखण्ड रामायण पाठ पूजन के साथ श्री विष्णु सहस्त्रनाम, गोपाल छहस्त्रनाम पाठ प्रारम्भ होगा तथा इसी के साथ संगीतमय सुण्दर काण्ड पाठ का आयोजन भी रखा गया है रविवार 21 जुलाई को हवन पूर्णाहुति के साथ गुरू का पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन आचार्य पीठ पर रविवार की सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रहेगा जिसमें कोलारस नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्तगण गुरू पूजन के साथ विशाल भण्डारे का प्रसाद ग्रहण भी करेंगे।
Tags
Kolaras