सागर शर्मा@शिवपुरी - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोड एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 25.07.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटेरी रोड स्कूल के पास दो व्यक्ति प्लास्टिक की कट्टियों में हाथ भट्टी की जहरीली शराब लिये बेचने के लिये खडे है। जिस सूचना पर से थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी जीतेन्द्र पुत्र कमल सिह 'परिहार उम्र 24 साल निवासी ग्राम कारोबाह के कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टियो मे 05-05 ली. हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब 10 लीटर व आरोपी प्रेमचंद पुत्र पर्वत रावत उम्र 36 सालं निवासी ग्राम कारोबाह के कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टियो मे 05-05 ली. हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब 10 लीटर उक्त दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 20 ली. हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब कीमती 2000 रूपये जप्त कर आरोपियो को धारा 34, 49 क आबकारी एक्ट मे आरोपियो को गिरफ्तार कर जेआर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका उनि राघवेन्द्र सिह यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि दयानंद मांझी, प्रआर 821 बेताल सिह, आर 1105 ब्रजबिहारी जाट, आर 906 सतेन्द्र रावत, आर 1133 पवन रावत की मुख्य सराहनीय भूमिका रही।
Tags
Shivpuri