राजस्व महाअभियान 2.0, किसान ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग कराएं - Shivpuri



शिवपुरी - जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 संचालित किया जा रहा है यह अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाएगा राजस्व महाअभियान के तहत किसानों की शत प्रतिशत ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम तहसीलदार के साथ बैठक में अभियान की समीक्षा की राजस्व अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण की समीक्षा के साथ की किसान हितग्राहियों की ईकेवाईसी और खसरा लिंकिंग के संबंध में भी निर्देश दिए हैं।

सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि अभी राजस्व महा अभियान के दौरान सभी किसान एमपी ऑनलाइन अथवा सीएसके कियोस्क के माध्यम से निशुल्क ई केवाईसी और खसरा लिंकिंग का कार्य करा सकते हैं यह किसान भाइयों के लिए जरूरी है।

जिले के समस्त एमपी ऑनलाईन अथवा सीएसके कियोस्क संचालकों को भी निर्देश दिए है कि ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग एमपी ऑनलाईन अथवा सीएसके के समस्त कियोस्क और समग्र वेब पोर्टल से किए जा सकेंगे ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के लिए निर्धारित राशि 18 रुपए संबंधित एमपी ऑनलाईन को राजस्व विभाग द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्यम से प्रदान की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म