सागर शर्मा@रोहित वैष्णव शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी अमोला द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाही एक स्विफ्ट कार से 20 पेटी देशी प्लेन शराब एवं तीन बोल्ट कंम्पनी की बियर कुल कीमती 4 लाख 70 हजार रुपये की जप्त की जानकारी के अनुसार बताया गया कि अमोला थाना प्रभारी राज कुमार चाहर ने बताया की 27 जुलाई को हाईवे गश्त के दौरान सिप्ट कार क्रमांक UP80AW7821 से 20 पेटी देशी प्लेन शराब, एवं तीन बोल्ट कंम्पनी की बियर की पेटी कुल कीमती 4 लाख 70 हजार रुपए की जप्त की गई है. मौके से उक्त कार का चालक फरार वापसी पर अपराध क्रमांक 136/24 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जल्द से जल्द हम चालक को पकडेंगे एवं कार्यावही करेंगें।
सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर, सउनि सतीश जयन्त चौकी प्रभारी हाईवे अमोलपठा तिराहा, प्र. आर. विजय कटारे, प्र.आर. भीकम जोशी, आर. अर्जुन सिंह, आर. नागेन्द्र जाट, आर. शिवम यादव, आर. शिवम विश्वकर्मा, आर. मनोज कुमार, आर. नीतेन्द्र सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।