भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र की 197.68 एकड़ भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं - Shivpuri



शिवपुरी - भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र की 197.68 एकड़ भूमि पर किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था का कोई अतिक्रमण नहीं है। भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र पडोरा की 197.68 एकड़ भूमि पर भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र संचालित है।

भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र पडोरा के उपसंचालक डॉ.एस.के.एस.धाकड ने बताया कि पूर्व में भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र पहोरा 3500 एकड़ भूमि पर संचालित था परन्‍तु नवम्‍बर 2014 में पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव, संचालक एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान उनके द्वारा प्रक्षेत्र को 187.68 एकड़ भूमि छोड़कर शेष भूमि शासन को वापिस किया जाना प्रस्‍तावित किया गया। उसके पश्‍चात् भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र 197.68 एकड़ (79.08 हेक्‍टेयर) भूमि पर संचालित हैं एवं 197.68 एकड़ भूमि पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म