ग्वालियर जिले के बालिका गृह से 17 साल की लड़की को छह नकाबपोश बदमाश भगाकर ले गए नकाबपोश कैंपस में पीछे बनी 4 फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर घुसे और गार्ड रूम में टेबल पर रखी चाबी डंडे के जरिए खिड़की से बाहर खींच ली, जिससे चैनल का लॉक खोला उन्होंने आवाज लगाकर लड़की को जगाया और फिर उसे साथ लेकर निकल गए।
मामला कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर में शुक्रवार-शनिवार की रात 1.40 से 2 बजे के बीच का है सिर्फ 20 मिनट में नकाबपोश लड़की को भगाकर ले गए इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है इसमें लड़की एक नकाबपोश का हाथ पकड़कर निकलती दिख रही है इस दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला गार्ड सोती रही वन स्टॉप सेंटर के मुख्य दरवाजे पर दो महिला सहित तीन सुरक्षा गार्ड तैनात थे इनमें पुलिस का जवान भी था मुख्य दरवाजे पर तैनात स्टाफ को अंदर की कुछ भनक नहीं लगी पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी अखिलेश रेनवाल और सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि लड़की इससे पहले भी दो बार अपने घर से भाग चुकी है पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे लड़की के प्रेमी का हाथ है पुलिस का कहना है कि मुलाकात के दौरान यह पूरी योजना बनाई गई होगी, इसलिए नकाबपोशों को हर चीज की जानकारी थी लड़की थाटीपुर इलाके से लापता हुई थी थाने में उसके प्रेमी पर अपहरण का केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने लड़की को बरामद कर 7 जून को कोर्ट में पेश किया उसने अपने मां-पिता के साथ जाने से मना कर दिया ऐसे में कोर्ट ने उसे बालिका गृह भेजा था यहां से वह पहले भी निकलने की कोशिश कर चुकी थी, इसीलिए उसे बालिका गृह के तीसरे कमरे में रखा गया था यह कमरा सबसे अंदर है लेकिन, वह एक फिर प्रेमी के साथ चली गई अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बालिका गृह में से किसी की मिलीभगत तो नहीं है।