शिवपुरी - जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उत्कृष्ट छात्रावास एवं महाविद्यालयीन छात्रावासों में उच्च स्तर की शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार कोचिंग शिक्षकों का चयन किया जा रहा है।
शिवपुरी जिले में अनुसूचित जाति के 02 जिला स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास एवं 03 महाविद्यालयीन छात्रावास शिवपुरी मुख्यालय पर संचालित है व 14 खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास सभी विकासखंडों में संचालित किये जा रहे है तथा अनुसूचित जनजाति के 02 महाविद्यालयीन छात्रावास शिवपुरी मुख्यालय पर व 03 खण्डस्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास विकासखंडों में संचालित है, जिनमें कोचिंग पढ़ाने हेतु किसी भी कोचिंग संस्थान के शिक्षक अथवा शासकीय/अशासकीय शिक्षक अपने प्रस्ताव 10 अगस्त तक संबंधित छात्रावासों के अधीक्षकों को जमा करायें।