कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम डंगोरा के रहने वाले युवक की 11 जुलाई को शादी हुई थी शादी की चौथी रात 22 साल की दुल्हन अपने मायके से अपने प्रेमी संग भाग गई मायके वालों ने इसकी शिकायत इंदार थाना में दर्ज कराई पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर नवविवाहिता की तलाश शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को डंगोरा गांव के रहने वाले युवक की शादी रामगढ़ की रहने वाली 22 साल की युवती के साथ खतौरा के गायत्री मंदिर से हुई थी शादी के बाद दुल्हन के मायके वाले 13 जुलाई की रात उसे फिर ससुराल से मायके ले गए थे लेकिन दुल्हन 14 जुलाई की रात अपने मायके से लापता हो गई वहीं दूल्हे का आरोप है कि उसकी दुल्हन ढाई लाख के जेवरात अपने साथ ले गई थी साथ ही शादी में उसके लगभग सवा लाख रुपये भी खर्च हुए हैं उसकी दुल्हन को उसी के गांव का रहने बाला एक युवक भगा कर साथ ले गया हैं भगाने वाला युवक किसी नेता की जेसीबी चलाने का काम करता हैं ऐसे में उसकी दुल्हन के भाग जाने पर उसके मान सम्मान को ठेस सहित आर्थिक नुकसान हुआ हैं तो वहीं पुलिस भी अब तक तलाश करने में नाकामयाब रही हैं इसके चलते उसने दुल्हन का पता बताने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
Tags
Kolaras