भाजपा सरकार में सुनवाई न होने से नाराज 05 भाजपा जिला पंचायत सदस्य 05 जुलाई को सिंधिया के समक्ष सौपेंगे इस्तीफा - Kolaras



कोलारस - भाजपा में अंदर ही अंदर किस कदर घमासान मचा हुआ है इसकी बानगी आने वाली 05 जुलाई को सामने आ सकती है जिसमें भाजपा में सुनवाई न होने से नाराज 05 भाजपा समर्थक जिला पंचायत सदस्य अपने नेता सिंधिया के समक्ष इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके है।


प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुये भाजपा नेता यसपाल सिंह रावत ने बताया कि भले ही प्रदेश से लेकर देश में हमारी ही पार्टी की सरकार क्यों न हो किन्तु सम्पूर्ण जिले एवं जिला पंचायत से लेकर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा लगातार हो रही है गुट विशेष के लोग अपने आप को भाजपा का मुखिया बता रहे है हमारी सुनने वाला कोई नहीं है हम लोगो से बादा करके चुनाव जीत कर आये है जब हम लोगो की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायेंगे तो अगले चुनाव में जनता के बीच किस मॅुह से जायेंगे इन्हीं तमाम परेशानियों से त्रस्त होकर हमने बैठ कर यह निर्णय लिया है कि आगामी 05 जुलाई की शाम कोलारस में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की आभार सभा के बीच हम 05 भाजपा के जिला पंचायत सदस्य अपने नेता के समक्ष अपनी समस्या बताते हुये सामुहिक रूप से इस्तीफा सौपेंगे इस्तीफा सौपने वाले 05 भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों में भारती - अभिषेक रावत, पुष्पांजलि - भूपेन्द्र सिंह रावत, अनंदी - इंदर सिंह मोगिया, कलावती आदिवासी, गेंदालाल आदिवासी सभी भाजपा के पांचों जिला पंचायत सदस्य आगामी 05 जुलाई को सामुहिक रूप से अपने नेता सिंधिया के समक्ष अपनी समस्या के साथ इस्तीफा सौपेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म