भीषण गर्मी में भी पीड़ितों को निशुल्क सेवा दे रहे है भरत अग्रवाल - Shivpuri


अन्य प्रदेशों से भी आ रहे है सर्वाइकल के रोगी

शिवपुरी - शिवपुरी जिले में एक समाजसेवी ऐसे भी है जो विगत 25 बर्ष से मंगलम समाज सेवी संस्था के बैनर तले अपनी निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे है। शाम 4 बजे से 7 बजे तक मंगलम संस्था कोर्ट रोड शिवपुरी में समेजसेवी भरत अग्रवाल सर्वाइकल के पीड़ितों का इलाज कर रहे है।

शिवपुरिवासियों का कहना है कि उनके हाथ में कोई देवीय ताकत है उनके हाथ लगाते ही नसों की परेशानी दूर हो जाती है। अभी तक लाखो महिला,पुरषों और बुजुर्गो का इलाज उनके हाथों सफल हो चुका है। केवल शिवपुरी ही नही अपितु मध्यप्रदेश,दिल्ली,उत्तरप्रदेश,राजस्थान और अन्य सभी प्रदेशों के पीड़ित व्यक्ति उनके पास आते है। उनका सरल और सहज व्यवहार किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

भरत अग्रवाल को उनकी सेवा के चलते कई बार पुरुस्कृत भी किया जा चुका है।आज भरत अग्रवाल शिवपुरी जिले का नाम कई प्रदेशों में रोशन किए हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म