शिवपुरी - विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा के चुनाव तथा केन्द्रीय मंत्री मण्डल का गठन भी हुये कई दिन बीत चुके है शिवपुरी जिले से लेकर प्रदेश की जनता पूछ रही है एक ही सबाल आखिर कब बनेंगे प्रभारी मंत्री।
मध्यप्रदेश में जब से प्रभारी मंत्री बनाने का निर्णय तत्कालीन सरकारों द्वारा लिया गया तब से लेकर अभी तक यह पहला मौका है जब विधानसभा से लेकर लोकसभा तक के चुनाव सम्पन्न हो गये किन्तु प्रभारी मंत्री नहीं बन सकें जनहित से लेकर जिले की विकास सम्बंधी योजनाऐं प्रभारी मंत्रियों के न बनने से अधर में लटकी हुई है प्रभारी मंत्री के न बनने से अधिकारी निरंकुष दिखाई दे रहे है क्षेत्र के लोगो ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि केन्द्र की सरकार से अनुमति लेकर जल्द से जल्द प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति मोहन यादव सरकार को करनी चाहिऐं जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन के सामनें क्षेत्र की बातें रखने के साथ - साथ क्षेत्र के विकास से प्रभारी मंत्री को अबगत करा सकें जिससे लोगो को प्रदेश सरकार से जो उम्मीदें है वह समय रहते पूर्ण हो सकें इन्हीं तमाम विन्दुओं को लेकर प्रदेश की जनता ने मोहन यादव सरकार से आगामी जुलाई माह तक प्रभारी मंत्री बनाये जाने की मांग की है।