तालाब पर दबंग कर रहे हैं खेती, संबंधित विभाग नहीं कर रहा कोई कार्यवाही - Shivpuri



शिवपुरी जनपद अंतर्गत ईटमा ग्राम पंचायत के ग्राम रायचंद खेड़ी में प्राचीन तालाब है यह तालाब 1,160 बीघा एरिया में है लेकिन इस तालाब पर दबंगों ने अपना कब्जा कर लिया है इतना ही नहीं यहां पर दबंगों ने इस तालाब की एक पार तोड़ दी है। साथ ही यहां से नहर के पानी निकासी के लिए बनाई गई मोरी को भी तोड़ दिया है, जिससे बारिश का पानी इस तालाब में रुकता नहीं है। 

बारिश के कुछ ही दिनों बाद यहां का पानी खाली हो जाता है और दबंग लोग यहां पर हजारों बीघा में अपनी खेती करते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस मामले में जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह तालाब जल संसाधन विभाग के अधीन है, लेकिन संबंधित विभाग इस पर कोई गौर नहीं करता है। इस मामले में जल संसाधन विभाग के ईई को उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल रिसीव ही नहीं किया।

पानी रोकने की बजाए हो रही है खेती

लोगों ने बताया है कि शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत ईटमा के रायचंद खेड़ी के तालाब का एरिया 1160 बीघा का है कई वर्षों से 25 गांव के लिए सिंचाई के लिए नहर की सुविधा भी है। लेकिन नहर जगह-जगह से टूट गई है इसके अलावा दबंग ने यहां पर कब्जा करते हुए तालाब की एक पार को तोड़ दिया है। इसके अलावा पानी निकासी के लिए बनाई गई मोरी को भी फोड़ दिया गया है, जिससे बारिश का पानी यहां कुछ समय ही ठहरता है और बाद में खाली हो जाता है इससे दबंग लोगों को इसका फायदा होता है, वह यहां पर खेती करते हैं।

जल गंगा संवर्धन अभियान सवालों के घेरे में

लोगों का कहना है कि एक ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर जिले में प्रशासन जल गंगा संवर्धन अभियान चला रहा है, जिसमें प्राचीन तालाब, जल संरचनाओं के संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर जिले के रायचंद खेड़ी में जो प्राचीन तालाब हैं, उसके संरक्षण को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। इस तालाब पर दबंगों द्वारा खेती की जा रही है और पूरे तालाब पर कब्जा किया हुआ है। लोगों ने इस तालाब से दबंगों का कब्जा मुक्त कराने और टूटी हुई पार व नाली सही कराने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म