शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 जून को ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम बूढ़ीबरौद, नोहरीकलां, ब्लॉक पोहरी के ग्राम मड़खेड़ा, धौरिया, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम हरथौन, बूढ़न, ब्लॉक पिछोर के ग्राम गुरूकुदवाया, ब्लॉक नरवर के ग्राम ख्यावदाकलां, ब्लॉक कोलारस के ग्राम कुल्हाड़ी, देहरदासड़क, राजगढ़सहराना, ब्लॉक बदरवास के ग्राम मुढ़ेरी, ब्लॉक करैरा के ग्राम कुचलोन में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri