शिवपुरी - गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद 5 लाख से भी अधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिये मंगलवार का संयोग - मंगल को मतदान, मंगल को परिणाम और मंगल को ही पदभार संभाला।
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद एवं भारत सरकार में नवनियुक्त दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यभार संभाल लिया है उन्हे पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया है आज उसकी ड्रेस में पूर्वात्तर दिखाई दिया। भारत के पूर्वी क्षेत्रों को पूर्वोत्तर भारत कहते हैं. इसमें आठ राज्य (असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, सिक्किम) शामिल हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, एक नई शुरुवात! आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के संचार मंत्री के रूप में कार्यभार सँभालने पर उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। चलिए, साथ मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण करते हैं जहाँ अवसरों की पहुँच कभी भौगोलिक दूरियों पर निर्भर न रहे तथा सुदूर क्षेत्र भी संचार के माध्यम से देश की विकास यात्रा में मुख्य भूमिका निभाएं।