युवाओं में बढ़ रहे नशे को खत्म करने के लिए आगे आएं- प्रमुख कलाकार श्रीवास्तव - Shivpuri



शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में एवं डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ के मार्गदर्शन में कलापथक दल द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है इसी कड़ी में शिवपुरी विकासखण्ड के ग्राम जामखो एवं झिरी में गतदिवस आयोजित कार्यक्रम में कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया और नशा न करने की शपथ भी दिलाई इस मौके पर ग्राम जामखो एवं झिरी सरपंच, पंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को बताया कि युवाओं में बढ़ रहे नशे को खत्म करने के लिए आगे आएं युवाओं के जीवन को बर्बाद होने से बचाना हम सबका कर्तव्य बनता है उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी गांव में युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए जागरूक करें उन्होंने बताया कि नशा के कई रूप हैं जिसमें धूम्रपान, शराब, तंबाकू का सेवन आदि है तंबाकू कैंसर को जन्म देता है नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाना जरूरी है युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है नशे की चपेट में लड़कियां और महिलाएं भी आ रही हैं नशे की वजह से देश में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है उन्होंने कैंसर के कुछ लक्षणों के बारे में भी चर्चा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म