शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 21 जून को ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम सुरवाया, डोंगर, ब्लॉक पोहरी के ग्राम कैमई, देवपुरा, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम डबियाकलां, ब्लॉक पिछोर के ग्राम पडोरा, ब्लॉक नरवर के ग्राम खड़िचा, ब्लॉक कोलारस के ग्राम भांटी, कार्या, चकरा, ब्लॉक बदरवास के ग्राम रन्नौद, ब्लॉक करैरा के ग्राम लंगुरी में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri