किसानों को उन्नत नस्ल के पशुपालन के लिये प्रोत्साहित करें- कलेक्टर - Shivpuri


शिवपुरी - कृषि उत्पादन आयुक्त भोपाल द्वारा गतदिवस ग्वालियर में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन कराए जाने हेतु आज जिलाधीश कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, उपसंचालक पशुपालन एम.सी.तमौरी सहित जिले के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, दुग्ध संघ शिवपुरी के अधिकारी एवं अग्रणी बैंक के एलडीएम उपस्थित रहे।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पशु नस्ल सुधार पर विशेष बल दिया जाए। किसानों को उन्नत नस्ल के पशुपालन के लिये प्रोत्साहित करें। मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माणाधीन गौशाला एवं असंचालित गौशालाओं के बारे में चर्चा कर निर्देश दिए कि जिले में जहां-जहां गौशालाएं पूर्ण हो चुकी है, उनको शीघ्र संचालित करने हेतु सहयोग दें। जिन गौशालाओं में पानी की व्यवस्था नहीं है, उन गौशाला में पानी की व्यवस्था हेतु जल जीवन मिशन के अधिकारी से चर्चा कर पानी उपलब्ध कराएं।

उन्होंने जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंकों में पशु पालन विभाग के क्रेडिट कार्ड है उनको स्वीकृत कराएं। उन्होंने दुग्ध संघ के अधिकारियों को मिल्क रुट चालू करने, नई सोसाइटियां अधिक से अधिक बनाने, पुरानी बंद पड़ी सोसाइटियों को चालू करने एवं स्मार्ट मिल्क पार्लर खोलने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बरसात से पूर्व समय पर पशुओं के टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपसंचालक पशुपालन एम.सी.तमौरी द्वारा बताया गया कि पशुधन संजीवनी अंतर्गत जिले में 9 एंबुलेंस विकासखंडों में संचालित है, जिसमें एक चिकित्सक, एक सहायक, एक ड्राइवर एवं दवाइयों की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत पशुपालकों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका टोल फ्री नंबर 1962 है। मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना अति पिछड़ी जनजाति (सहरिया, भारिया, बेगा) के पशु पालकों को 90% अनुदान एवं 10% अंशदान पर दो दुधारू भैंस या गाय उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे सहरिया जनजाति के लोगों की आय में वृद्धि होगी एवं परिवार को दुग्ध का उपयोग करने को मिलेगा जिससे कुपोषण भी दूर होगा। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत सभी पशुपालकों को 7% ब्याज पर पशु पालकों को अतिरिक्त कार्य, पशु आहार क्रय, पशु बीमा, चेक कटर मशीन क्रय करने एवं पशु सैड हेतु लोन बैंकों द्वारा दिया जा रहा है। बैठक के अंत में उपसंचालक पशुपालन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म